मालखाना रजिस्टर भी प्रस्तुत नहीं किया गया है तथा पी0डब्ल्यू0-1 उपनिरीक्षक हरेन्द्र चौधरी के कथनानुसार प्रभारी निरीक्षक डी0आर0आर्य द्वारा पुनः एक सफेद कपडे में रखकर माल को रि-सील किया गया जब कि पी0डब्ल्यू0-5 प्रभारी निरीक्षक डी0आर0 आर्य द्वारा मौके पर लगी सील पर ही अपनी सील लगाना साक्ष्य से सिद्व किया गया है।
3.
इस प्रशिक्षण के जरिए पीठासीन अधिकारी को मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेन्टो की मौजूदगी में मोकपोल ग्रीन पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षोपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया।
4.
पीठासीन अधिकारियों को खासतौर पर मतदान केन्द्र की स्थापना, मतदान शुरू होने से पूर्व की जाने वाली घोषणा, एजेन्टो की मौजूदगी में मोकपोल, मतदान मशीन नियंत्रण यूनिट की तैयारी, ग्रीन पेपर सील लगाना, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए रक्षोपाय, मतदान केन्द्र में और बाहरी 200 मीटर की परिधि में प्रतिबंधात्मक आदेशों के पालन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।